Benefits of Green Tea in Hindi
Benefits

ग्रीन टी के 7 गजब के फायदे | Benefits of Green Tea in Hindi

Benefits of Green Tea in Hindi (ग्रीन टी के फायदे तथा नुकसान) – आज के समय में ग्रीन टी पीने का चलन काफी तेजी से फैल रहा है और फेले भी क्यों न आखिर ये होती ही इतनी फायदेमंद है, आपमें से बहुत से लगो ने ग्रीन टी के बारे में सुना होगा लेकिन मन में एक सवाल जरुर होगा आखिरकार ग्रीन टी पीने के फायदे क्या है.

ये आपको फिट रखने में मदद करती है, साथ में ये हमारा वजन Maintain करने में भी मदद करती है. इसलिए लोगों के बीच ये काफी लोकप्रिय है. आज हम आपको बताने वाले है ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान (Green Tea ke Fayde aur Nuksan) के बारे में जिनको सुनकर आप भी इसे पीना शुरू कर देंगे.

ग्रीन टी के स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits of Green Tea in Hindi

green tea benefits in hindi हरी चाय यानी Green Tea पीने के अनेक फायदे है ग्रीन टी पीने से Blood Pressure Control रहता है. ये हमारे डाइजेशन को सही रखने में मदद करती है. साथ ही साथ ये Body Temperature को Manage करने और वजन घटाने में भी मदद करती है. ये बहुत सी बीमारियो को हमसे दूर रखने में मदद करती है कुल मिलाकर बात ये है इसका सेवन करने से बहुत सी परेशानियां दूर हो सकती है. इसलिए अगर आप इसका सेवन नहीं करते है तो आपको इसका सेवन शुरू कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें : ग्रीन कॉफी के फायदे और नुकसान

ग्रीन टी बालों के लिए फायदेमंद | Green Tea Pine Ke Fayde for Hair in Hindi

ग्रीन टी में Oxidants होता है, जिसकी वजह से हमारे बालों का गिरना कम होता है और हमारे बाल तेजी से बढ़ते है. ग्रीन टी का सेवन हमारे बालो के लिए बहुत लाभकारी है. इसके अलावा आप चाहे तो 3-4 ग्रीन टी बैग को आधे लीटर पानी में भिगो ले. शैम्पू करने के बाद इस पानी से अपने बालो को धोये.

यह भी पढ़ें : बालों को तेजी से बढ़ाने के उपाय

ग्रीन टी वजन घटाने में मददगार | Green Tea Peene Ke Fayde Vajan Kam Karne Ke Liye

ग्रीन टी हमारे वजन को कम करने में मदद करती है इसका सेवन करने से  पेट की चर्बी कम होती है और हमारा वजन कम होता है, अच्छे परिणाम के लिए साथ में Excercise करने की भी कोशिश करे ज्यादा फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें : मोटापा कम करने के उपाय

ग्रीन टी दांतों के लिए फायदेमंद | Green Tea Peene Ke Fayde Teeth Ke Liye

ग्रीन टी को दांतो के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. ग्रीन टी पीने से दांतों में कीड़े लगने की आशंका कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें : दांतों की चमक वापस लाये इन घरेलू नुस्खों से

ह्रदय रोग से बचाव | Green Tea Benefits for Heart in Hindi

ग्रीन टी Heart के लिए भी काफी अच्छी है. ये रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) में खून के थक्के के गठन को रोकने में मदद करती है. जिसके कारण Heart Attack से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें : दिल को स्वस्थ रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ आहार

कैंसर से बचाव | Green Tea ke Fayde Cancer Ke Liye

बहुत कम लोगो को इस बारे में पता है की ग्रीन टी Cancer के खतरे को कम करने में भी मददगार है. इसके अलावा ग्रीन टी के सेवन से हमारी याददाश्त भी अच्छी होती है.

यह भी पढ़ें : प्रोस्टेट कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव

तनाव से राहत | Green Tea Ke Labh Stress Ke Liye

ग्रीन टी में पाया जाने वाला Amino Acid तनाव दूर करने में मददगार है. ऐसे में ग्रीन टी का सेवन काफी फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें : क्या है मैडिटेशन और इसके फायदे

कोल्ड | Cold Ke Liye Green Tea Ke Fayde

ग्रीन टी में पाया जाने वाला Vitamin C सर्दी और फ्लू का इलाज करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें : जुकाम तथा गले की खराश के लिए उपचार

ग्रीन टी के अन्य लाभ

त्वचा के लिए ग्रीन टी (Green Tea Benefits for Skin in Hindi) – ग्रीन टी का इस्तेमाल हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. इसकी मदद से मुंहासों से राहत मिलती है. मुँहासे से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी को उबाल ले. जब ये ठंडी हो जाये तो इसमें 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाये और 15 मिनट बाद अपना चेहरा धो ले.

इसके अलावा स्किन को गोरा बनाने के लिए ग्रीन टी में जरा सा गुलाबजल मिलाएं तथा रूई की मदद से अपने चेहरे को साफ करे.

यह भी पढ़ें : पिम्पल्स हटाने के आसान घरेलू उपाय

डार्क सर्कल के लिए ग्रीन टी के फायदे (Green Tea for Dark Circles in Hindi) – नींद का पूरा न होना या फिर रात-रात भर जागने की वजह से आपको डार्क सर्कल का सामना करना पड़ सकता है. डार्क सर्कल को कम करने के लिए ग्रीन टी आपकी मदद कर सकती है. ग्रीन टी के 2 बैग लेकर पानी में डुबाकर थोड़ी देर फ्रिज में रखे. उसके बाद बैग को आँखों के नीचे थोड़ी देर तक रखा रहने दें उसके बाद चेहरा धो ले.

यह भी पढ़ें : डार्क सर्कल का परमानेंट इलाज

ग्रीन टी कैसे बनाये | Green Tea Banane Ka Tarika

Green Tea Banane Ki Vidhi सबसे पहले पैन में 2 कप पानी डालें और उसे उबलने के लिए छोड़ दे. उसके बाद उबले हुए पानी में आधा छोटा चम्मच ग्रीन टी डालें और एक उबाल आने दे. उसके बाद ग्रीन टी को छान लीजिये अब आप इसका सेवन कर सकते है.

ग्रीन टी के नुकसान | Green Tea Side Effects in Hindi

Green Tea Ke Nuksan ग्रीन टी का सेवन सीमित मात्रा में किया जाना चाहिए क्योंकि इसमें Caffeine होता है, जिसके कारण इसे ज्यादा मात्रा में पीने से कुछ नुकसान भी हो सकते है.

  • नींद कम आना
  • घबराहट होना
  • उल्टी आना
  • पेट खराब होना
  • यूरिन ज्यादा आना
  • सिरदर्द होना
  • चक्कर आना
  • कंपन होना
  • गैस होना

ग्रीन टी पीने का तरीका | How to Drink Green Tea in Hindi

Green Tea Peene Ka Tarika ऊपर हमने आपको ग्रीन टी यानी हरी चाय के फायदे तथा नुकसान के बारे में बताया है, साथ ही ग्रीन टी बनाने की विधि भी बताई है. इन सब के अलावा ग्रीन टी पीते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है जैसे

  • ग्रीन टी सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए.
  • खाने के तुरंत बाद ग्रीन टी का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करना सही नही है इसलिये एक दिन में 2-3 कप से ज्यादा ग्रीन टी न पिए.
  • ग्रीन टी ज्यादा रात को नहीं पीनी चाहिए इसके कारण आपको नींद आने में परेशानी हो सकती है.
  • खाना-खाने से एक घंटा पहले ही ग्रीन टी का सेवन कर ले, या फिर खाना-खाने के एक-दो घंटे बाद इसका सेवन करे.
myhealthhindi
myhealthhindi.com पर दी हुई संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी के लिए दी गयी हैं। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित ब्लॉग का उद्देश आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी प्रदान करना हैं। हमारा आपसे निवेदन हैं की किसी भी सलाह को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *